मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन करोड़ रुपये का गांजा जब्त

मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन करोड़ रुपये का गांजा जब्त

मुंबई पुलिस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जहां उन्होंने 1.80 टन का गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 3.60 करोड़ बताई जा रही है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने कहा कि यह सफलता मुंबई पुलिस की अपराध शाखा-सीआईडी की एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा की गई, जिसकी निगरानी पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने की.

भारम्बे ने कहा कि हम इस मामले को हफ्तों से ट्रैक कर रहे थे। निगरानी तकनीकी खुफिया जानकारी और ड्रग पेडलर्स का पालन भी कर रहे थे। ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक ट्रक से यह खेप जब्त की गई और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़े: NCB Arrests TV Actress Preetika Chauhan: टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान और 1 व्यक्ति को नारकोटिक्स विभाग ने किया गिरफ्तार, जब्त किया 99 ग्राम गांजा

ड्रग्स को ट्रक की सतह पर छिपाया गया था, जिसमें नारियल की एक खेप थी। ट्रक आंध्र प्रदेश के रास्ते ओडिशा से आई थी. पुलिस के अनुसार, ड्रग को ओडिशा के गंजम जिले से रखा गया था, जहां से इसे मुख्य खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं तक पहुचाना था. पुलिस आरोपी लक्ष्मीकांत प्रधान और संदीप सातपूते की तलाश कर रही है, जो मौके से फरार हैं.

Share Now

\