पूर्व भारतीय बल्लेबाज और चयन समिति के अध्यक्ष रहे संदीप पाटिल (Sandeep Patil) का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (Fake Social Media Account) बनाकर क्रिकेटरों से नंबर मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने संदीप पाटिल का फर्जी अकाउंट बनाने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने कथित रूप से संदीप पाटिल के फर्जी अकाउंट से क्रिकेटरों (Cricketers) को मैसेज किया और उनसे उनके नंबर मांगे. मीड-डे से बातचीत के दौरान संदीप पाटिल ने बताया कि फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर मेरा कोई अकाउंट नहीं है.
Maharashtra: Mumbai Police registers a case against un%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%B8 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fmumbai-police-registers-a-case-against-unknown-persons-for-making-a-fake-social-media-account-of-sandeep-patil-299581.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">