पूर्व भारतीय बल्लेबाज और चयन समिति के अध्यक्ष रहे संदीप पाटिल (Sandeep Patil) का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (Fake Social Media Account) बनाकर क्रिकेटरों से नंबर मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने संदीप पाटिल का फर्जी अकाउंट बनाने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने कथित रूप से संदीप पाटिल के फर्जी अकाउंट से क्रिकेटरों (Cricketers) को मैसेज किया और उनसे उनके नंबर मांगे. मीड-डे से बातचीत के दौरान संदीप पाटिल ने बताया कि फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर मेरा कोई अकाउंट नहीं है.
Maharashtra: Mumbai Police registers a case against unknown persons for making a fake social media account of Former India batsman and chairman of selectors, Sandeep Patil. The accused allegedly messaged cricketers from the fake account and asked them for their numbers.
— ANI (@ANI) August 27, 2019
उन्होंने बताया कि मेरे एक दोस्त ने हाल ही में कहा कि मैं क्यों उससे क्रिकेटरों के नंबर मांग रहा हूं. इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि कोई मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है. संदीप पाटिल ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दी और उन्होंने पटिल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. यह भी पढ़ें- BCCI को मेल भेज भारतीय क्रिकेटरों को दी थी जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र ATS ने असम से किया गिरफ्तार.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केस दर्ज होने के साथ ही संदीप पाटिल के इन फेक अकाउंट्स को ब्लॉक करा दिया गया है. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.