Mumbai: बीजेपी नेता मोहित कंबोज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर ने की थी यह शिकायत
बीजेपी नेता मोहित कंबोज (Photo Credits ANI)

इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भाजपा नेता मोहित कंबोज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

मुंबई पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता उस कंपनी के तीन निदेशकों में से एक है, जिसने 52 करोड़ रुपये का लोन लिया और इसका उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया. मोहित कंबोज और अन्य दो निदेशकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.