मुंबई: देशभर में पतंगबाजी के कारण कई दुर्घटनाएं होती रहती है. इसके चलते पुलिस भी लोगों से अपील करती रहती हैं कि नॉयलॉन और अन्य तरह के खतरनाक मांजो का इस्तेमाल न करें. कई बार पुलिस इनपर पाबंदी भी लगा चुकी है, लेकिन बावजूद इस तरह के खतरनाक मांजो का इस्तेमाल हो रहा है. ताजा मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक ऑफिसर इस दुर्घटना के शिकार हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुर्घटना में मुबई पुलिस के सहायक निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका गला पतंग से कट गया था. उस समय वे मोटरसाइकिल पर दक्षिण मुंबई की ओर जा रहे थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ऑफिसर को गंभीर चोटें आईं और उन्हें 10 टांके लगाने पड़े. रिपोर्ट में पुलिस ऑफिसर राकेश गवली वर्ली 16 जनवरी को अपनी बाइक पर सेशन कोर्ट जा रहे थे. हादसे के समय में जेजे फ्लाईओवर से गुजर रहे थे. Maharashtra: अभिनेत्री ने पायलट पर शादी का झांसा देकर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज.
रिपोर्ट में बताया गया कि गवली ने जैसे फ्लाईओवर पार किया, पतंग के मांजे से उनका गला कट गया. पुलिस ऑफिसर ने किसी तरह फ्लाईओवर पर बाइक को संतुलित किया और खुद को नीचे गिरने से बचाने की कोशिश की. जैसे ही फ्लाईओवर के पास तैनात एक अन्य सिपाही ने उन्हें खून से लथपथ देखा, तो उसने पुलिस ऑफिसर को मुंबई के सर जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना बड़ी थी और ऑफिसर दुर्घटना के कारण अपनी आवाज हमेशा के लिए खो सकते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि गवली को कुछ दिनों तक न बोलने की सलाह दी गई है. घटना के मद्देनजर, धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.