मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में फरार आरोपी यश ठाकुर (Yash Thakur) उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) के सहयोगी प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और राज कुंद्रा के सहयोगी प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. शर्लिन चोपड़ा ने Raj Kundra मामले पर कहा Shilpa Shetty ऐड़ा बनकर खा रही हैं पेड़ा.
वहीं मुंबई की एक अदालत द्वारा पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को जमानत दिए जाने के एक दिन बाद, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कहा कि उसे बिजनेस मैन के मोबाइल फोन, हार्डड्राइव डिस्क और लैपटॉप से 119 अश्लील वीडियो मिले. पुलिस का कहना है कि कुंद्रा इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर
Mumbai Police Crime Branch has issued Look Out Circular against absconding accused (in a pornography case) Yash Thakur alias Arvind Srivastava and Pradeep Bakshi, an aide of businessman Raj Kundra, says the police.
— ANI (@ANI) September 21, 2021
इस बीच अश्लील फिल्मों बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को सोमवार को जमानत मिल गई है. कुंद्रा आज यानि 21 सितंबर को राज जेल रिहा होने वाले हैं. राज कुंद्रा के साथ ही कोर्ट ने उनके सहयोगी रेयान थोर्प को भी जमानत दे दी है.
बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह जेल में बंद थे और लगातार कोर्ट से जमानत की गुहार लगा रहे थे. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी.