Fake Note Factory: मुंबई में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, 2 हजार के 53 जाली नोट बरामद, एक अरेस्ट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में दो हजार रुपए के नकली नोट छापने की एक फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मार कर बड़ी संख्या में जाली नोट बरामद किए हैं. मौके से पुलिस को 1 लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

रुपया (Photo Credits: PTI/File)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में दो हजार रुपए के नकली नोट छापने की एक फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मार कर बड़ी संख्या में जाली नोट बरामद किए हैं. मौके से पुलिस को 1 लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट (Fake Note) बरामद हुए हैं. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. नोटबंदी के पांच साल बाद भी लगातार बढ़ रही है चलन में नकदी: रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने पाइधोनी इलाके (Pydhonie Area) में चल रही एक भारतीय बैंकनोट प्रिंटिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक 47 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से 1,60,000 रुपये के जाली नोट और दो हजार रुपये के 53 नकली नोट बरामद किये है.

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शब्बीर हसन कुरैशी (Shabbir Hasan Qureshi) के रूप में हुई है. शब्बीर के घर से एक कंप्यूटर प्रिंटर और नकली नोट बनाने के लिए आवश्यक अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस ने कहा, "आरोपी अपने ही घर पर पिछले कई दिनों से नोट छाप रहा था, उसने मुंबई के अलग-अलग बाजारों में इन नोटों को बांटा है." फ़िलहाल मुंबई पुलिस शब्बीर से पूछताछ कर रही है और नकली नोटों के रैकेट में शामिल अन्य लोगों की डिटेल्स जुटा रही है.

Share Now

\