Mumbai Cidco Lottery 2024 Update: मुंबई में Cidco के घरों के इंतजार में बैठे लोगों के लिए खुशखबरी है. दशहरे में इसकी लॉटरी शुरू होनेवाली थी. लेकिन अब इसका समय बदल गया है. अब दशहरे से पहले इसको शुरू किया जाएगा. Cidco की बोर्ड मीटिंग में नवी मुंबई के घरों से संबंधित महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.Cidco की लॉटरी का मुहूर्त निकल चूका है. इस बार 26 हजार घरों के लिए ये लॉटरी निकलने वाली है.
इस बारे में महामंडल ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. ये निर्णय Cidco घर, खरेदी, बिक्री और लॉटरी को लेकर है. इसके अंतर्गत महामंडल द्वारा निर्मित घरों की बिक्री के लिए अब महामंडल के NOC की जरुरत नहीं होगी. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति अगर घर बेचना चाहे तो उसका शुल्क भी माफ़ करने का फैसला महामंडल ने लिया है. ये भी पढ़े:CIDCO Lottery 2024: नवी मुंबई में घर खरीदने का सुनहरा मौका! म्हाडा के बाद सिडको ने भी फ्लैटों की कीमतों में की कटौती, जानें नए रेट्स
Cidco महामंडल के इस फैसले के कारण अब Cidco लॉटरी में मिले हुए घरों को लीज पर न रहते हुए अब घर उनकी मिल्कियत का रहेगा. इस फैसले से पहले इन घरों को बेचने के लिए Cidco महामंडल की NOC लेने की जरुरत होती थी. इसके साथ ही इन घरों को बिक्री करने के लिए निश्चित शुल्क भी भरना पड़ता था.
नए नियम के कारण और पुराने नियम के रद्द करने के कारण Cidco के घर मालिकों को अब फायदा होनेवाला है. इसके साथ ही अब घर मालिक भी घर बेच सकते है. Cidco की लॉटरी 7 तारीख को निकलनेवाली है. नवरात्र में ये लॉटरी निकलनेवाली है. काफी दिनों से लोगों का ध्यान इस लॉटरी की तारीख पर लगा हुआ था.