CIDCO Lottery 2024: मुंबई से सटे नवी मुंबई में घर खरदीने वालों के लिए खुशखबरी हैं. मुंबई म्हाडा बोर्ड के बाद सिडको ने भी घरों के लिए 10 फ़ीसदी कीमत कम करने का निर्णय लिया है. सिडको के इस फैसले से वर्तमान में जो कीमतें हैं, उनमें 10 प्रतिशत लोगों को कम पैसे देने होंगे. जिससे लोगों के कुछ लाख रुपये की बचत हो जाएगी.
दरअसल सिडको नवी मुंबई के अलग-अलग इलाकों में 47 हजार घर में से 25 हजार घरों का विज्ञापन निकालने जा रही है. सिडकों के ऐलान के मुताबिक महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर बने हुए घरों का विज्ञापन निकलेगी. सिडको के अधिकारियों के अनुसार इस बार लॉटरी पद्धति से घर नहीं बेचे जाएंगे, बल्कि लोग सीधे पैसे भरकर घर घर खरीदने का सपना देखने वाले लोग डायरेक्ट बुक कर सकेंगे. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सुनहरा मौका, दीवाली से पहले घोषित होगी लकी ड्रॉ, जानें आवेदन की अंतिम डेट
रेलवे स्टेशन के पास बने हैं ये प्रमुख घर!
सिडको जिन घरों को बनाई है. वे घर नवी मुंबई के वाशी, सानपाड़ा, जुईनगर, खांदेश्वर और नेरुल जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में हैं. ये घर स्टेशन से कुछ दूरी पर ही बने हैं. यानी सिडको घर का खरीदने का सपना देखने वाले लोग घर खरीदते है. उन्हें ऑफिस या दूसरे काम के लिए स्टेशन आने जाने में काफी सहूलियत होगी.
नवी मुंबई में घरों के साथ-साथ सिडको ने नवी मुंबई इंटर नेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी तेज गति से चल रहा है. जानकारी के अनुसार एक रनवे पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे का काम चल रहा है. यानी नवी मुंबई इंटर नेशनल एयरपोर्ट भी जल्द ही शुरू होने वाला है.