एक 32 वर्षीय शख्स ने बुधवार को अपनी 22 वर्षीय पत्नी की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि वह लगातार ऑनलाइन वीडियो देख रही थी. जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. एमआईडीसी (MIDC) पुलिस के अनुसार आरोपी चेतन चौगुले ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार चौगुले और उनकी पत्नी आरती अक्सर लड़ाई करते रहते थे. मंगलवार की रात दोनों अपने दो साल के बेटे के साथ एमआईडीसी में चौगुले के पिता के घर पर थे, यहां वे अक्सर रहते थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'सोने से पहले दोनों पति पत्नी में लड़ाई हुई. पत्नी आरती ने चौगुले से 1,000 रुपये मांगे, क्योंकि वह लगातार ऑनलाइन वीडियो देख रही थीं और चौगुले बेरोजगार भी था. उसने कहा कि वो उसे पैसे नहीं दे पाएगा, जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ. बुधवार सुबह, जब चौगुले की सुबह 4 बजे आंख खुली तब भी वो ऑनलाइन वीडियो देख रही थी. ये देखने के बाद चौगुले को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया. गुस्से में उसने एक प्लास्टिक की रस्सी ली और उससे अपनी पत्नी का गला घोट दिया.
यह भी पढ़ें: पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, रात भर शव के साथ किया छेड़छाड़
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन अल्कानुरे ने बताया कि, उनका बेटा आरती के बगल में सो रहा था. कुछ समय बाद जब चौगुले को एहसास हुआ कि पत्नी आरती की सांसे नहीं चल रही हैं तो उसने मुंह पर पानी छिड़कर उसे जगाने की कोशिश की. जब वो नहीं उठी तो चौगुले ने सुबह 4.30 बजे पुलिस स्टेशन जाकर अपने आपको सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि चौगुले के पिता एमआईडीसी अस्पताल में हेल्पर की नौकरी करते हैं. घटना के समय वो बाहर सो रहे थे और आरोपी की मां लगभग आठ दिन पहले आरती से झगड़े के बाद अपने मायके चली गई थी.