मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता वह विधान परिषद सदस्य विद्या चव्हाण (Vidya Chavan) के खिलाफ उनकी बहू ने प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा है. जिसमें विद्या चव्हाण के साथ ही उनके पति अभिजीत, उनके बेटे अजित (पीड़िता के पति), आनंद (पीड़िता के देवर) और शीतल (आनंद की पत्नी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला मुंबई के उपनगरीय इलाका विले पार्ले पुलिस स्प्राटेशन में थमिकी दर्ज की गई है. महिला को प्रताड़ित करने के केस में एनसीपी की एक नगरसेवक का भी नाम शामिल हैं.
हालांकि इस मामले में अब तक विद्या चव्हाण की ओर से इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी अभी तक नहीं की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पार्षद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनकी बहू ने 16 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. यह भी पढ़े: NCP प्रमुख शरद पवार नहीं जाएंगे ED दफ्तर, मुंबई पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद लिया फैसला
NCP leader Vidya Chavan and her family has been booked, in a case under the sections 498A, 354, 323, 504, 506 and 34 IPC, for alleged harassment of her daughter-in-law
— ANI (@ANI) March 2, 2020
पुलिस ने बताया कि राकांपा नेता और उनके परिवार के सदस्य के खिलाफ भादंवि की धारा 498 ए, 354, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.