Ulhasnagar: मुंबई नार्कोटिक्स की उल्हासनगर और भिवंडी में बड़ी कार्रवाई, 75 किलों गांजे समेत 4,800 कोडिन सिरप की बोतलें जब्त, 6 लोग गिरफ्तार
मुंबई नारकोटिक्स ने एक बड़ी कार्रवाई की है. उल्हासनगर में एक कूरियर ऑफिस में रेड मारते हुए कोडिन सिरप की 4,800 की बोतलें और भिवंडी से 75 किलों गांजा जब्त किया है.
Ulhasnagar: मुंबई नारकोटिक्स ने एक बड़ी कार्रवाई की है. उल्हासनगर में एक कूरियर ऑफिस में रेड मारते हुए कोडिन सिरप की 4,800 बोतलें और भिवंडी से 75 किलों गांजा जब्त किया है. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर में एक सिंडिकेट अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट होने की जानकारी मुंबई नारकोटिक्स को मिली थी.
इसके बाद नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने रेकी की और उल्हासनगर में एक कूरियर ऑफिस में रेड मारी. इस रेड में कोडिन सिरप की 4800 बोतलें मिली. सभी को जब्त किया गया. यहां से एक को गिरफ्तार किया गया. ये भी पढ़े :Mumbai: 10 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी से जानकारी हासिल की गई और भिवंडी परिसर में रेड मारकर 5 लोगों को एक वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. इस वाहन में 75 किलों गांजा नारकोटिक्स की टीम को मिला. इसके साथ ही 5 लोगों के पास से 1 लाख 17 हजार 860 रुपये भी जब्त किये गए है.इन सभी को एनडीपीएस कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में नारकोटिक्स की टीम आगे की जांच कर रही है.