मुंबई: मानखुर्द स्टेशन के पास पटरी पर लेटा था युवक, मोटरमैन ने तेज स्पीड से आ रही ट्रेन को रोक कर बचाई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई उपनगरीय रेल (Mumbai Suburban Train) के एक सतर्क मोटरमैन (Motorman) ने रविवार को एक युवक की जान बचा ली जो खुदकुशी (Suicide) के इरादे से मानखुर्द रेलवे स्टेशन (Mankhurd Railway Station) के पास पटरी पर लेटा था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना अपराह्न करीब डेढ़ बजे हार्बर लाइन रूट (Harbour Line Route) पर वाशी (Vashi) और मानखुर्द स्टेशन के बीच हुई. जिस वक्त मोटरमैन ने ट्रेन (Train) रोकी उस वक्त ट्रेन की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) जाने वाली ट्रेन के मोटरमैन नरेंद्र तालेकर (Narendra Talekar) ने जब पटरी पर युवक को लेटे देखा तो उसने आपातकालीन ब्रेक (Emergency Brakes) लगाए. युवक से कुछ मीटर पहले ही ट्रेन रुक गई. यह भी पढ़ें- मुंबई: 15 वर्षीय नेत्रहीन लड़की ने दिखाई बहादुरी, चलती लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ करने वाले को पकड़ा

इसके बाद नरेंद्र तालेकर ने अपने केबिन से उतरकर युवक की काउंसलिंग की और आगे बढ़ने से पहले उसे स्थानीय लोगों को सौंप दिया.