मुंबई: मुंबई लोकल ट्रेन में सोमवार रात को 15 वर्षीय नेत्रहीन लड़की ने उससे छेड़खानी करने वाले युवक को धर दबोचा. लड़की अपने 56 वर्षीय पिता के साथ विकलांग लोगों के लिए रिजर्व डिब्बे में सफर कर रही थी. लड़की ने खुद से छेड़खानी कर रहे युवक का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया और उसे अगले स्टेशन पर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि लड़की ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रखी है. पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने पिता के साथ दादर स्टेशन से कल्याण लोकल पर चढ़ी थी. उसके पीछे छेड़खानी करने का आरोपी विशाल भी डिब्बे में चढ़ा. विशाल ने लड़की को गलत तरीके से छूने की कोशिश की.
यह देख लड़की के पिता ने विशाल को थप्पड़ मारा. लेकिन फिर विशाल उनसे बहस करने लगा. तभी लड़की ने आगे बढ़कर उसके हाथ को पकड़ कर मरोड़ दिया और फिर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी विशाल बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहा था. उसे अभी हिरासत में रखा गया है.