Mumbai Missing Girls Case: गोवंडी से लापता लड़कियों के बारे में NCW ने लिया संज्ञान, गायब 21 युवतियों में 8 नाबालिग शामिल
गोवंडी से गायब लड़कियों के बारे में राष्ट्रीय महिला योग ने लिया संज्ञान
Mumbai Missing Girls Case: मुंबई के गोवंडी (Govandi) इलाके से एक के बाद एक 21 युवतियों को गायब होने के बाद मुंबई में हंगामा मचा हुआ है. हर कोई मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से सवाल कर रहा है कि एक के बाद एक इतनी संख्या में युवतियां कैसे गायब हो गई. गोवंडी से गायब होने वाली लड़कियों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले में नाराजगी जताते हुए खुद मामले में संज्ञान लिया है. हालांकि गायब होने वाली युवतियों में 17 को खोजा जा चुका हैं. लेकिन अभी भी 4 युवतियों का पता नहीं चल पाया है. जो भी भी लापता बताई जा रही हैं.
वहीं मुंबई के गोवंडी से गायब लडकियों को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) गोवंडी पुलिस स्टेशन (Govandi Police Station) पहुंचे. जहां पर पहुंचने पर उन्होंने लापता होने वाली लड़कियों को लेकर विरोध जताया. पुलिस स्टेशन जाने से एक दिन पहले सोमैया ने मीडिया के बातचीत में कहा था कि वे गोवंडी से गायब होने वाली लड़कियों को लेकर सोमवार को पुलिस स्टेशन जाएंगे और मामले में पुलिस से बात करेंगे. सोमैया पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पुलिस के साथ ही राज्य सरकार के काम-काज पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने गायब होने वाली लडकियों के बारे में लव जिहाद की तरफ भी इशारा किया. यह भी पढ़े: मुंबई: चेंबूर में लापता लड़की के पिता ने की आत्महत्या, अंतिम संस्कार के समय नाराज लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
बीजेपी नेता किरीट सोमैया का ट्वीट
ख़बरों के अनुसार गायब होने वाली 21 लड़कियों में 8 नाबालिग हैं. जिनकी उम्र 14 से 17 साल बताई जा रही हैं. जो इन इलाकों से एक के बाद एक गायब हो गई. वहीं गायब युवतियों के बार में मुंबई पुलिस की तरह से कहा गया है कि लापता महिलों में सभी को ढूंढा जा चुका हैं. 4 युवतियां और गायब हैं. जिन्हें खोजने का काम जारी हैं. जल्द ही उन्हें भी ढूंढ निकाला जाएगा.वहीं गायब होने वाली लड़कियों के बारे में जो लव जिहाद की बात कही जा रही है. उस बात को पुलिस की तरफ से इंकार किया है.