राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ कटाक्ष से चौकीदार संघ हुआ नाराज, पुलिस से की शिकायत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना बनाने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर ‘‘चौकीदार चोर है’’ कटाक्ष का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका यह कटाक्ष सुरक्षा गार्ड संघ को नागवार गुजरा है

राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना बनाने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर ‘‘चौकीदार चोर है’’ कटाक्ष का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका यह कटाक्ष सुरक्षा गार्ड संघ को नागवार गुजरा है और उसने मुंबई पुलिस से कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन ने यहां बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) पुलिस थाने में सोमवार को शिकायत की थी.

उन्होंने अपने शिकायत में दावा किया था कि राहुल गांधी की इस टिप्पणी से सुरक्षा गार्डों का ‘‘अपमान’’ हुआ है. पुलिस ने बताया कि संघ का दावा है कि यहां इस महीने एमएमआरडीए मैदान में आयोजित अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए अपने भाषण में ‘‘चौकीदार चोर है’’ का इस्तेमाल किया था. यह भी पढ़े: रांची में बोले राहुल गांधी, पहले पीएम मोदी नारे लगवाते थे, ‘अच्छे दिन आयेंगे’, लेकिन आज नारा लगता है, ‘चौकीदार चोर है’

यूनियन के अध्यक्ष संदीप घुगे ने कहा कि पुलिस को राहुल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करनी चाहिए ताकि ‘‘सुरक्षा गार्डों को अपमानित करने वाले इस तरह के नारों पर रोक लगे.’’

Share Now

\