पीएम मोदी से बातचीत में बोलें उद्धव ठाकरे, आवश्यक सेवाओं के काम में लगे लोगों की सुविधा के लिए चलाई जाए मुंबई की लोकल ट्रेन
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: कोविड-19 के बढ़ते संकट के बीच पीएम मोदी(PM Modi) ने सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. कोरेाना महामारी शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने 5 वीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया है. इस बातचीत के दौरान अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना वायरस को लेकर अपनी बात रखी. किसी ने जहां लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कहा तो किसी ने कुछ हद तक छूट देने की बात कही. राज्य के प्रमुख मुख्यमंत्रियों के बातचीत में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)ने भी कोरोना को लेकर अपनी बात रखी

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से बातचीत में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही मांग किया कि आवश्यक काम में लगे मजदूरों की आवाजाही के लिए मुंबई की लोकल ट्रेनें चलाएं जाने को लेकर अनुमति दी जाए. उन्होंने पीएम के साथ बातचीत में कहा कि ग्रीन जोन में उद्योग धंधे भी शुरू किए जाने चाहिए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन हटाने को लेकर सावधानी पूर्वक फैसला होना चाहिए, क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि जून में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा बढ़ेंगे. यह भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से मांग- दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की मिले अनुमति

वहीं इस बैठक के दौरान पश्चिम बंगला की सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नही हैं. लेकिन केंद्र सरकार उनके राज्य के साथ राजनीति कर रही है.

वहीं पीएम मोदी के साथ बातचीत में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने लगे लॉकडाउन बढ़ाये जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से देश के साथ ही राज्य की आर्थिक व्यवस्था ख़राब हो रही है. इसलिए गुजरात सरकार लॉकडाउन बढ़ाये जाने के पक्ष में नहीं है. करीब छह घंटे तक चली बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों के सुझावों के आधार पर ही आगे का रास्ता तय होगा. (इनपुट भाषा)