कोरोना वायरस का कहर: मुंबई की लोकल ट्रेन, मेट्रो और मोनो रेल अस्थाई रूप से हो सकती हैं बंद, कैबिनेट में लिया जा सकता है फैसला

महाराष्ट्र में बढ़ते इस महामारी को लेकर खबर है कि मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के साथ ही मेट्रो और मोनो रेल को बंद करने को लेकर उद्धव सरकार आज कोई अहम फैसला ले सकती है.

मुंबई की लोकल ट्रेन (Photo Credits: ANI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. अन्य देशों के साथ ही इस महामारी का प्रकोप तेजी के साथ भारत में देखा जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 125 हो चुकी है. वहीं इस महामारी का कहर सबसे ज्यादा कही देखने को मिल रहा है तो वह महाराष्ट्र में जहां अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मंगलवार को  मुंबई में कोरोना से पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई. महाराष्ट्र में बढ़ते इस महामारी को लेकर खबर है कि मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Local Train) के साथ ही मेट्रो और मोनो रेल को बंद करने को लेकर उद्धव सरकार आज कोई अहम फैसला ले सकती है.

खबरों की माने तो दोपहर साढ़े तीन बजे कैबिनेट की एक बैठक बुलाई गई है. जिसमें मुंबई की लोकल ट्रेन के साथ पब्लिक से जुड़े ट्रांसपोर्ट को बंद करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में तांडव, COVID-19 से पहली मौत के बाद राजेश टोपे ने बुलाई तत्काल बैठक, बोले- रोकथाम के लिए उठाए जा रहे हैं मजबूत कदम

मुंबई की लोकल ट्रेन को बंद किया जा सकता है. इस खबर के बाद पश्चिम रेलवे का बयान आया है. उनकी तरफ से ट्वीट कर सफ़र करने वाले मुसाफिरों से कहा गया है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चल रही है.

पश्चिम रेलवे का बयान:

मध्य रेलवे का ट्वीट:

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर, मॉल आदि चीजे एहतियात के तौर पर 31 मार्च के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए हैं. ताकि लोगों में यह बीमारी फैलने से रोका जा सके.

Share Now

\