Mumbai Local Train: 15 अगस्त से मिलेगी मुंबई लोकल में सफर की इजाजत, जानिए क्या हैं शर्तें, कैसे मिलेगा पास?
मुंबई लोकल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की दो डोज ले चुके लोगों को मुंबई लोकल (Mumbai Local) में यात्रा करने की अनुमति दे दी है. आम जनता के लिए मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी. लोकल ट्रेन में उन्हीं लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं. लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक यात्री पास की जरूरत होगी. दादर रेलवे स्टेशन से बीएमसी अधिकारी अनिल काटे ने बताया, "जिन्होने वैक्सीन के दोनों डोज़ लिए हैं उनका सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराकर रेलवे का पास दिया जाएगा. काउंटर सुबह 7 से रात 11 बजे तक चालू है." NASA की रिपोर्ट- विनाश की ओर बढ़ रही है दुनिया, 2100 तक मुंबई समेत भारत के कई शहर हो जाएंगे जलमग्न, जानें वजह.

बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं को इस साल अप्रैल में आम जनता के लिए निलंबित कर दिया गया था जब राज्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी. फिलहाल लोकल ट्रेनों में केवल सरकारी कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. 15 अगस्त से वैक्सीन की दोनों डोज पूरी कर चुके लोग भी लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे.

मुंबई लोकल ट्रेन पास आज से यात्रियों को जारी किए जा रहे हैं. ध्यान दें कि यह केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगे हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं.

लोकल ट्रेनों में एंट्री के लिए क्या है जरूरी? यहां जानें सब कुछ

BMC ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि जिन यात्रियों को लोकल ट्रेन से यात्रा करनी है उन्हें इसके लिए पहले पास प्राप्त करना होगा. उन्हें एक फोटो आईडी के साथ COVID-19 टीकाकरण के अपने फाइनल सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जमा करानी होगी. एक हेल्प डेस्क CoWin ऐप पर फाइनल वैक्सीन सर्टिफिकेट की वैधता की जांच करेगी.

QR Code बेस्ड पास

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और फोटो आईडी की जांच के बाद आपको QR Code बेस्ड पास मासिक पास आपको जारी कर दिया जाएगा. यह मासिक पास 15 अगस्त से ही आगे की यात्रा के लिए वैध माना जाएगा.