मुंबई: आत्महत्या करने रेल ट्रैक पर कूदा शख्स, ऐसे बची जान

मुंबई. आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में लोगों का तनाव बढ़ गया है. मुंबई-दिल्ली जैसे बड़े शहरों में तो दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ लोग इस तनाव से लड़ते हैं तो कुछ इसके आगे घुटने टेककर आत्महत्या कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर जहां एक शख्स ने ट्रेन के निचे आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पारिवारिक कलह की वजह से तनाव में था और उसने इससे हार कर अपनी जान देने का फैसला किया. वह प्लेटफार्म से कूदा और ट्रैक पर ही लेट गया.

इस बीच स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई, लोग उसे बचने के लिए भागे. अच्छी बात यह हुई कि उस दौरान वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजरी. रेल प्रशासन भी तुरंत हरकत में आया और उन्होंने उसे ट्रैक से उठाया और जांच के बाद उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया.

बता दें कि रेलवे ट्रैक पर काफी लोग आत्महत्या करते हैं. मुंबई में कई लोग तनाव का मुकाबला नहीं कर पाते और मौत को गले लगा लेते हैं. लेकिन आत्महत्या किसी मसले का हल कभी नहीं होता है. हताश और निराश होने पर परिवार के साथ मिलकर उसका हल निकालने की कोशिश करनी  चाहिए.