कोरोना संकटः BMC कमिश्नर प्रवीण परदेशी का ट्रांसफर, इकबाल सिंह चहल को सौंपी गई मुंबई की जिम्मेदारी

खबरों के अनुसार जहां इकबाल सिंह चहल को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नए आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं प्रवीण परदेशी को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया. इकबाल सिंह चहल वर्तमान में यूडीडी के प्रमुख सचिव पड़ पद कार्यरत थे.

बीएमसी मुख्यालय (Photo Credits: Facebook)

मुबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. मुंबई में अब तक 11394 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 680  लोगों का मौत हो चुकी है. इस बीच खबर है कि शहर में बढ़ते इस महामारी को लेकर ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC)के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी (Praveen Pardeshi) का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह इकबाल सिंह चहल को कमान सौंपी गई है. कहा जा रहा है कि शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोक पाने में असफल होने के चलते परदेशी का ट्रांसफर सरकार की तरफ से किया गया है .

प्रवीण परदेशी के तबादले के बाद  इकबाल सिंह चहल को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के नए आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं प्रवीण परदेशी को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया. इकबाल सिंह चहल वर्तमान में यूडीडी के प्रमुख सचिव पड़ पद कार्यरत थे. बता दें कि प्रवीण परदेशी को मई 2019 में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की कमान सौंपी गई थी. यह भी पढ़े: मुंबई: सायन अस्पताल में शवों के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, वीडियो वायरल होने पर बीएमसी ने दिए जांच के आदेश

BMC कमिश्नर प्रवीण परदेशी का ट्रांसफर:

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार हो गई है. वहीं मुंबई में 11 हजार के पर मामले अब तक पहुंच चुके हैं. मुंबई शहर में कोई ऐसा दिन नहीं होता होगा कि जिस दिन मरने वाले लोगों के साथ ही लोग इस महामारी से संक्रमित ना पाए जाते हो. शहर की हालत तो अब ऐसी हो गई है कि आम लोगों के साथ ही बीएमसी कर्मचारियों के साथ ही पुलिस वाले भी ड्यूटी करते हुए इस महामारी की चपेट में आ रहें हैं. जबकि वे इस महामारी से बचने के लिए हर संभव ऐतिहात बरतते हुए ड्यूटी कर रहे हैं.

Share Now

\