Coronavirus: प्रेमिका के साथ फरार होने के लिए शख्स ने बनाया कोरोना वायरस का बहाना, पत्नी को कॉल कर कहा- जिंदा नहीं बचूंगा

एक शादीशुदा शख्स के झूठ बोलकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय मनीष मिश्रा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी को फोन कर रोते हुए कहा कि वो कोरोना वायरस से ग्रसित है और जिंदा नहीं रहना चाहता.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: एक शादीशुदा शख्स के झूठ बोलकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय मनीष मिश्रा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी को फोन कर रोते हुए  कहा कि वो कोरोना वायरस से ग्रसित है और जिंदा नहीं रहना चाहता. उसने कहा कि वाशी लैब में कोविड-19 टेस्ट कराया. जिसके बाद से मनीष ने अपना फोन बंद कर दिया. मनीष नवी मुंबई JNPT में लॉजिस्टिक कंपनी में सुपरवाइजर है. मनीष के दूसरे दिन घर वापस न आने और लगातार फोन बंद आने पर उसके घरवालों ने पुलिस में मिसिंग कम्प्लेंट दर्ज कराई. यह भी पढ़ें: पति के भतीजे के साथ महिला का था अवैध संबंध, लड़के की शादी तय होने पर बौखलाई, फिर किया कुछ ऐसा...

पुलिस ने मिश्रा का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई और वाशी के सभी लैब में चेक किया लेकिन कहीं भी मनीष के नाम का कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया गया था. मनीष ने जब अपना फोन बंद किया तब उसका आखिरी लोकेशन वाशी था. एक अधिकारी ने कहा, "हमने एक टीम को लोकेशन पर भेजा, जहां हमें उसकी मोटरसाइकिल और चाभी, और जो काम पर ले जाता था वो बैकपैक और उसका हेलमेट मिला.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने स्थानीय मछुआरों की मदद से वाशी खाड़ी की भी जांच की, लेकिन उसका शव नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि हमें यकीन हो चुका था कि वह जीवित था और इसलिए हम उसे ढूंढते रहे,” पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज स्कैन करना शुरू किया और उसकी तस्वीरें भारत के अन्य राज्यों के पुलिस विभागों को भेज दी. पुलिस ने बताया कि, हमें ऐरोली में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहला लीड मिला, जहां उसे एक महिला के साथ कार में यात्रा करते हुए देखा गया. " वाशी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय धूमल ने कहा,'बाद में पुलिस को पता चला कि मिश्रा इंदौर में रह रहा है.

अधिकारी ने कहा, "हमें पता चला कि उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंदौर में रह रहा था. जिसके बाद हमने एक टीम भेजी और उसे नवी मुंबई वापस ले आए."

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\