मुंबई: मुंबई के गोरेगांव पूर्व में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिल्म सिटी गेट के पास संतोष नगर इलाके में झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
शाम करीब 7:30 बजे संतोष नगर इलाके में आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि घर में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे आग और विकराल हो गई. सूचना मिलते ही 14 दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया. अग्निशमन विभाग, पुलिस और 108 एंबुलेंस टीम को अलर्ट पर रखा गया.
आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता था. आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक, यह गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हो सकती है.
गोरेगांव में फिल्म सिटी गेट के पास भीषण आग
Massive fire on filmcity road Goregaon East. Right on the Areey side. It’s scary and rapidly increasing and there are multiple small houses there. Fire brigades are in already. pic.twitter.com/JtjTn10Y5M
— Raghuveer (@Straying_mind) February 20, 2025
आग से भारी नुकसान, लेकिन कोई जनहानि नहीं
इस आग से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. दमकल विभाग और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.
मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा, "कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन नुकसान काफी बड़ा है. सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और राहत कार्य जारी है."










QuickLY