Mumbai High Tide Alert: मुंबई में लगातार हो रही बारिश के बीच बीएमसी (BMC) ने समुद्र में ऊंची लहरें उठने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज 21 जुलाई को शहर और उपनगरों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, मध्यम से तेज बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.
बारिश के बीच हाई टाइड अलर्ट जारी
बारिश के साथ ही समुद्र में लहरों का खतरा भी बना हुआ है. बीएमसी ने जानकारी दी है कि सुबह 09:19 बजे हाई टाइड के दौरान 3.91 मीटर ऊंची लहरें उठ चुकी हैं. हलांकि हाई टाईट का समय बीत चुकी हैं. वहीं दोपहर 15:03 बजे लो टाइड रहेगा. इस दौरान समुद्र का जलस्तर घटकर 2.28 मीटर तक रहेगा. यह भी पढ़े: Mumbai Heavy Rain: मुंबई में भारी बारिश से सुबह-सुबह लोग परेशान, जानें ठाणे सहित आसपास के जिलों का मौसम का ताजा अपडेट; VIDEO
रात 20:37 बजे एक बार फिर हाई टाइड आने की संभावना
रात 20:37 बजे एक बार फिर हाई टाइड आने की संभावना है, और इस दौरान लहरों की ऊंचाई 3.38 मीटर तक हो सकती है. वहीं, 22 जुलाई की सुबह 03:12 बजे फिर से लो टाइड रहेगा, जब समुद्र का जलस्तर 0.83 मीटर रहने का अनुमान है.
BMC की अपील, रहें सतर्क
बीएमसी ने समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे समुद्री किनारों और निचले इलाकों में जाने से फिलहाल बचें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.













QuickLY