मुंबई: शनिवार देर रात मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर, पवई, विक्रोली, कांजुरमार्ग इलाकों में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) से इन इलाकों में रहने वाले कई लोगों ने संदिग्ध गैस रिसाव की शिकायत की. लोगों ने इसकी खबर तुरंत बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम (BMC Disaster Control Room) को दी. शुरुआती जानकारी देते हुए बीएमसी के आपदा प्रबंधन सेल (BMC Disaster Management Cell ) ने इस घटना को रात 9:53 बजे का बताया था. अधिकारियों को गोवंडी (पूर्व) में स्थित एक कंपनी में गैस रिसाव की सूचना मिली थी, लेकिन मुंबई फायर ब्रिगेड के एक शीर्ष अधिकारी ने इसका खंडन किया है. शीर्ष अधिकारी ने कहा गैस के दुर्गंध का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं लीकेज के स्रोत का भी पता नहीं चला है.
बता दें कि मुंबई महानगरपालिका ने मध्यरात्रि में ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी थी, BMC ने अपने ट्वीट में लिखा, चेम्बूर, घाटकोपर, कंजूरमार्ग, विखरोली और पवई में गैस लीक की शिकायत मिली थी. आशंका जताई जा रही थी कि यह गैस रिसाव एक फार्मा कंपनी से हुआ है. यह भी पढ़ें- मुंबई में कोरोना के बढ़ते मरीजों पर बोलीं मेयर किशोरी पेडनेकर, केवल गंभीर हालत से पीड़ित मरीजों को ही अस्पतालों में मिलना चाहिए बेड.
यहां देखें BMC का ट्वीट-
Situation is under control. All necessary resources have been mobilised. Origin of the smell is being investigated.
17 fire appliances are on field equipped with public announcement system and ready for response if required. #BMCUpdates https://t.co/ceQmF9Zqyu
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 6, 2020
बीएमसी ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है और गैस लीक की वजह और स्रोत की जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि आपको कुछ भी गंध लगे तो भीगे तौलिये या कपड़े से नाक को ढंक लें.
कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने ट्वीट किया, 'गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें.'