मुम्बई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई परेशान हैं. मुंबई में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं लोगों की जाने भी जा रही है. ऐसे में शहर के सरकारी अस्पताल के बेड कम पड़ने लगे हैं. ऐसे में मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने कहा है कि कोविड-19 से जो जो गंभीर मरीज हैं. उन्हें ही बेड दिया गए. क्योंकि मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अस्पतालों पर बहुत ज्यादा दबाव है.
इसके पहले दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सीएम अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीजों को अस्पतालों में ना रखकर एक दिन में डिस्चार्ज किया जाए. ताकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को बेड मिल सके. हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली की अस्पतालों में बेड्स की कमी नहीं हैं. बल्कि इस महामारी के इलाज के लिए दिल्ली सरकार के पास अतरिक्ति बेड्स की व्यवस्था हैं. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर आए 2739 नए केस, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 82,968 हुई
गंभीर मरीजों को ही दिया जाए अस्पतालों में बेड-मुंबई मेयर
Only those who are in critical and emergency conditions should get beds in hospitals. As soon as people test positive, they think they need a bed but that is not how it works. There is a lot of pressure on hospitals: Mumbai Mayor Kishori Pednekar #COVID19 pic.twitter.com/q64tbHMkcI
— ANI (@ANI) June 6, 2020
कोरोना महामारी से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को 1274 नए मरीज पाए गए और 57 की मौत हुई. इस तरह मुंबई में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 47,128 हो गई हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 1575 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं महाराष्ट्र में तो शनिवार को 2739 नए मरीज पाए गए जबकि 120 लोगों के मौत हुई. इस तरह राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 82,968 हो गई है. जबकि इस महामारी से 37,390 लोग ठीक हो चुके हैं. वही अब तक राज्य में कोविड-19 से 2969 लोगों की जान जा चुकी हैं.