मुंबई: साल 2016 से पाकिस्तान की जेल (Pakistan Jail) में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) मामले में इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) (International Court of Justice- ICJ) में हुई सुनवाई के दौरान भारत (India) को एक बड़ी जीत मिली है. नीदरलैंड के हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ) में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया. इस फैसले को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने भारत के लिए एक बड़ी जीत करार दिया है. अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाए जाने के बाद मुंबई में रहने वाले उनके दोस्तों और परिवार वालों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा.
मुंबई में जश्न मनाते कुलभूषण जाधव के दोस्त-
Mumbai: Friends of #KulbhushanJadhav celebrate after International Court of Justice, #ICJ rules in favour of India. pic.twitter.com/HfGb7leG0w
— ANI (@ANI) July 17, 2019
भारत के पक्ष में आए आइसीजे कोर्ट के फैसले से मुंबई में कुलभूषण के दोस्त और परिवार वाले बेहद खुश हैं. इस फैसले के आते ही उन्होंने जश्न मनाना शुरु कर दिया. उनके दोस्तों ने आसमान में गुब्बारे छोड़े और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. हालांकि कोर्ट का फैसला आने से पहले उनके दोस्त और परिवार वाले ने भगवान से प्रार्थना करते नजर आए थे. यह भी पढ़ें: ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाई, भारत की बड़ी जीत
बता दें कि कुलभूषण को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी का आरोप लगाकर अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी, जिस पर आईसीजे कोर्ट ने रोक लगा दी है. गौरतलब है कि ईरान के चाबराह नें बिजनेस करने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने भारतीय जासूस बताकर भारत के खिलाफ साजिश की थी, लेकिन भारत ने यह कहते हुए पाकिस्तान के किए कराए पर पानी फेर दिया था कि कुलभूषण को अगवा किया गया था.