मुंबई: कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर लगी आग पर काबू, नहीं हुआ जान-माल का नुकसान

मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन पर बने स्काईवॉक पर भीषण आग लगने की खबर है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में इस भीषण आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि राहत की बात तो यह है कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर आग (Photo Credits: ANI)

मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन (Cotton Green Railway Station) पर बने स्काईवॉक (Skywalk) पर भीषण (Fire) आग लगने की खबर है. हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां (2 Fire Tender on the Spot) मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) की खबर के अनुसार, दमकल विभाग ने कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर लगी आग को बुझाने काफी कोशिश की और कुछ ही देर में इस भीषण आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि राहत की बात तो यह है कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवाक पर लगी आग पर काबू-

आग किन वजहों से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसके कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है. जांच के बाद इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: मुंबई: अब्दुल रहमान स्ट्रीट स्थित बिल्डिंग में लगी आग, आग बुझाने के दौरान दम घुटने से फायर फाइटर अस्पताल में भर्ती

बहरहाल, बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस समय इस स्काईवॉक से कुछ लोग जा रहे थे, लेकिन गनीमत है कि कोई भी आग की चपेट में नहीं आया, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. यहां राहत की बात तो यह है कि आग लगने के कुछ ही देर बाद इस आग पर काबू पा लिया गया और अब हालात काबू में है.

Share Now

\