Dadar-Puducherry Express: मुंबई में दो ट्रेनों की टक्कर के बाद रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कुछ का शेड्यूल और रूट भी बदला- यहां देखें पूरी लिस्ट
मुंबई में ट्रेन बेपटरी हुई (Photo Credits: ANI)

मुंबई: बीती रात मुंबई (Mumbai) के माटुंगा स्टेशन पर 11005 दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस (Dadar-Puducherry Express) के तीन कोच तब पटरी से उतर गए जब सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस के इंजन ने उसे टक्कर मार दी. मध्य रेल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब पौने 10 बजे हुई और इसमें किसी के घायल होने की अभी कोई सूचना नहीं है. दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस को बहाल करने का काम फिलहाल चल रहा है.

मध्य रेलवे के अनुसार, दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के डिब्बों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम किया जा रहा है, ये काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है. इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन ट्रैफिक को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच स्लो कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया जाएगा. डाउन और अप लोकल लाइन की सर्विस चल रही है.

अधिकारी ने बताया कि दादर-पुडुचेरी चालुक्य एक्सप्रेस दादर टर्मिनस के प्लेटफॉर्म 7 से डाउन फास्ट लाइन पर प्रवेश कर रही थी, तभी रात करीब साढ़े नौ बजे रवाना हुई सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस ने उसे एक क्रॉसिंग पर पीछे से टक्कर मार दी.

घटना का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है और उसमें दिख रहा है कि पटरी से उतरने से पहले दो एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे आपस में भिड़ गए. ऐसा होने पर कुछ यात्रियों को एक दूसरे को सचेत करते हुए भी सुना जा सकता है.

इस महीने मध्य रेल खंड पर यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले, लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) 3 अप्रैल, 2022 को महाराष्ट्र के नासिक के पास पटरी से उतर गई थी.

ज्ञात हो कि यह घटना भारत में एक यात्री ट्रेन के पहली बार चलने की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई है. भारत (और एशिया) में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई और ठाणे के बीच चली थी. इस तरह भारतीय रेलवे शनिवार से अपनी सेवा के 170वें वर्ष में प्रवेश कर रही है.