मुंबई: बीती रात मुंबई (Mumbai) के माटुंगा स्टेशन पर 11005 दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस (Dadar-Puducherry Express) के तीन कोच तब पटरी से उतर गए जब सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस के इंजन ने उसे टक्कर मार दी. मध्य रेल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब पौने 10 बजे हुई और इसमें किसी के घायल होने की अभी कोई सूचना नहीं है. दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस को बहाल करने का काम फिलहाल चल रहा है.
मध्य रेलवे के अनुसार, दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के डिब्बों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम किया जा रहा है, ये काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है. इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन ट्रैफिक को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच स्लो कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया जाएगा. डाउन और अप लोकल लाइन की सर्विस चल रही है.
अधिकारी ने बताया कि दादर-पुडुचेरी चालुक्य एक्सप्रेस दादर टर्मिनस के प्लेटफॉर्म 7 से डाउन फास्ट लाइन पर प्रवेश कर रही थी, तभी रात करीब साढ़े नौ बजे रवाना हुई सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस ने उसे एक क्रॉसिंग पर पीछे से टक्कर मार दी.
Two of the 3 derailed coaches have been rerailed, one remains. Down & Up local lines are functional & services are underway. We expect to clear Up through-line within an hour. Down through line will take some more time to be restored: Anil Kr Lahoti, Gen Manager, Central Railway pic.twitter.com/LRUchuc0S3
— ANI (@ANI) April 16, 2022
घटना का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है और उसमें दिख रहा है कि पटरी से उतरने से पहले दो एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे आपस में भिड़ गए. ऐसा होने पर कुछ यात्रियों को एक दूसरे को सचेत करते हुए भी सुना जा सकता है.
Trains Update - 6
Trains cancelled/short terminated/short originated/rescheduled pic.twitter.com/K06itMmJoR
— Central Railway (@Central_Railway) April 16, 2022
Trains Update-7
Train cancelled pic.twitter.com/o7a2ukc13r
— Central Railway (@Central_Railway) April 16, 2022
इस महीने मध्य रेल खंड पर यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले, लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) 3 अप्रैल, 2022 को महाराष्ट्र के नासिक के पास पटरी से उतर गई थी.
Following are the short originating trains and rescheduled trains for the benefit of passengers. pic.twitter.com/3G42VKSHC3
— Central Railway (@Central_Railway) April 16, 2022
ज्ञात हो कि यह घटना भारत में एक यात्री ट्रेन के पहली बार चलने की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई है. भारत (और एशिया) में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई और ठाणे के बीच चली थी. इस तरह भारतीय रेलवे शनिवार से अपनी सेवा के 170वें वर्ष में प्रवेश कर रही है.