Mumbai: लालबाग इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से 20 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और दो जंबो टैंकर घटनास्थल पर मौजूद
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित लालबाग इलाके में रविवार यानि आज एक सिलेंडर ब्लास्ट में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और दो जंबो टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
मुंबई, 6 दिसंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित लालबाग इलाके (Lalbaug Area) में रविवार यानि आज एक सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और दो जंबो टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. वहीं घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है. इस खबर की पुष्टि बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने की है.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर स्थित सरधाना इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट करने से एक स्थानीय कांग्रेस नेता असीम खान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. धमाके का असर इतना जोरदार था कि कांग्रेस की शहर इकाई के प्रमुख के घर, जहां अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी, धराशाई हो गया और आसपास के कई घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा.
यह भी पढ़ें- मुंबई: माहिम में 57 इंच की पानी की पाइप लाइन फटी, दादर, माटुंगा और अन्य क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित
इस घटना में दो बच्चों समेत 7 लोग बुरी तरह से भी घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस अधिकारी आर.पी. सिंह ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसा लगता है गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद यह विस्फोट हुआ.