मुंबई: कुर्ला में नेहरू नगर पुलिस स्टेशन के बगल में पुलिस क्वार्टर में रहने वाले एक कांस्टेबल की सोमवार तड़के कोबरा के काटने से मौत हो गई. 3.5 फीट लंबे सांप को बाद में पकड़ लिया गया. 32 साल के सुनील तुकाराम भगत पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे और उनकी 28 वर्षीय पत्नी समृद्धि देवनार पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थीं. दोनों का तीन साल का बच्चा है. भगत ने परिवार से मिलने के लिए जॉब से कुछ दिनों की छुट्टी ली थी.
“लगभग 3 बजे सुनील भगत ने अपनी पत्नी को जगाया और कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, उनकी बॉडी में बहुत ज्यादा दर्द है. सुनील की पत्नी पानी लेने के लिए किचन में गई तब उन्होंने सिलेंडर के पीछे किंग कोबरा की पूंछ देखी. जिसके बाद उन्हें समझ आया कि उनके पति को सांप ने काट लिया है. उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस क्वार्टर से सिर्फ पचास मीटर दूरी पर पुलिस थाने में स्थित ऑन-ड्यूटी अधिकारी को सूचित किया. पुलिस वालों ने फ़ौरन रसोई का दरवाजा बंद कर दिया ताकि सांप बाहर न आ सके. पुलिस कांस्टेबल को सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस कर्मी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय उन्होंने सुनील भगत के बाएं पैर की उंगलियों के पास सांप काटने के निशान दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें: मलेशिया: शख्स ने हशिए से काटा किंग कोबरा का सिर और ऑनलाइन शेयर किया क्लिप, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
एनीमल एक्टिविस्ट सुनील कदम ने कोबरा को पकड़कर, उसे पास के जंगल में छोड़ दिया. सुनील कदम के अनुसार कांस्टेबल का घर ग्राउंड फ्लोर पर था और बहुत सारे गटर और झाड़ियों से घिरा है, ऊपर से यहां चूहों की आबादी ज्यादा होने की वजह से सांप चूहे खाने के लिए यहां आ गया होगा. सुनील कदम ने बताया कि ये एक भारतीय स्पेक्टेबल कोबरा (Indian-Spectacled Cobra) था, जिसका जहर मिनटों में शरीर के अंगों को प्रभावित कर देता है. हालांकि, अगर किसी को आधे घंटे के भीतर उचित चिकित्सा मिलती है, तो उसकी जान बच सकती है. लेकिन जब पुलिस कांस्टेबल को सांप ने काटा तब वो सो रहे थे और सोने की वजह से सांसें तेज चलती है, जिसकी वजह से जहर उनकी बॉडी में बहुत ही तेजी से फ़ैल गया और सांप काटने की बात बहुत देरी से पता चली.