मुंबई: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाने की खबर उस दिन से ही सुर्खियों में है. विपक्ष का जहां कहना है कि राहुल गांधी की बचकाना हरकत है. वही कांग्रेस पार्टी के नेता और पदाधिकारियों में उनकी वह अदा खुब पसंद की जा रही हैं. मुंबई में कांग्रेस द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है. जिस पोस्टर में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाते हुए दिखाया गया है. साथी ही पोस्टर में लिखा है कि नफरत से नही प्यार से जीतेंगे.
इस तरह के पोस्टर के बारे में कहा जा रहा है कि दूसरे शहरों में भी ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं. कुछ पोस्टरों में तो बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि पाकिस्तान भेजने वाले लोग देखों तुम हमारे नेताओं से नफरत करते हो, एक हमारा संस्कार देखों गाली के बदले हम आपको गले लगा रहे है. हमसे कुछ सीखों.
Mumbai Congress put up posters of Rahul Gandhi hugging PM Modi in Lok Sabha during #NoConfidenceMotion debate pic.twitter.com/z8cjlIyGs9
— ANI (@ANI) July 22, 2018
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाकर जादू की झप्पी देने को लेकर विपक्ष कुछ भी सोचे, लेकिन कांग्रेस पार्टी और आम जनता को राहुल गांधी की यह अदा खुब पसंद आ रही है. जिसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.