Mumbai Cold Wave: मुंबई में ठंड ने दी दस्तक, खुश हुए मुंबईकर; सोशल मीडिया पर किए ऐसे कमेंट
मुंबई में ठंड (Photo Credits-PTI)

मुंबई, 28 दिसंबर. उत्तर भारत (North India) में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब सहित कई जगहों पर न्यूनतम तापमान रविवार को पांच डिग्री से कम रहा है. इसी बीच मायानगरी मुंबई भी ठंड (Mumbai Cold Wave) ने दस्तक दे दी है. वैसे मुंबई में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. मुंबई में मौसम बदलने से लोग खुश नजर आ रहे हैं. जिसके चलते मुंबईकर सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि मुंबई में ठंड के दस्तक देने से लोग काफी खुश हो गए हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह मुंबई में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था. मुंबई सहित पुरे महाराष्ट्र में रात के तापमान में कमी होने से ठंड में इजाफा हुआ है. इसे लेकर मुंबईकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स की प्रतिक्रिया आप नीचे पढ़ सकते हैं. यह भी पढ़ें-Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक- IMD ने जारी की हेल्थ वार्निंग

हितेश गुसानी नामक यूजर का ट्वीट-

वैभव नामक यूजर ने लिखा कि क्या उत्तर भारत इन ठंडी हवाओं को भेजना बंद कर देगा-

एक अन्य यूजर ने लिखा-

यश नामक यूजर ने कहा-

अर्पित शुक्ला ने कहा कि मुंबई में शीत लहर-

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित पुरे उत्तर भारत में घना कोहरा और ठंड बढेगा ऐसा कहा है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी होने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली सहित कई मैदानी इलाकों में पारा और भी गिर सकता है.