मुंबई, 28 दिसंबर. उत्तर भारत (North India) में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब सहित कई जगहों पर न्यूनतम तापमान रविवार को पांच डिग्री से कम रहा है. इसी बीच मायानगरी मुंबई भी ठंड (Mumbai Cold Wave) ने दस्तक दे दी है. वैसे मुंबई में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. मुंबई में मौसम बदलने से लोग खुश नजर आ रहे हैं. जिसके चलते मुंबईकर सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि मुंबई में ठंड के दस्तक देने से लोग काफी खुश हो गए हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह मुंबई में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था. मुंबई सहित पुरे महाराष्ट्र में रात के तापमान में कमी होने से ठंड में इजाफा हुआ है. इसे लेकर मुंबईकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स की प्रतिक्रिया आप नीचे पढ़ सकते हैं. यह भी पढ़ें-Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक- IMD ने जारी की हेल्थ वार्निंग
हितेश गुसानी नामक यूजर का ट्वीट-
Enjoy the little cold we get in Mumbai https://t.co/VnXKAvKIQj
— Hitesh Gusani (@3d_india) December 28, 2020
वैभव नामक यूजर ने लिखा कि क्या उत्तर भारत इन ठंडी हवाओं को भेजना बंद कर देगा-
Brr .. will North India stop sending these cold winds. Mumbai is windy and chilly ..
— Vaibhav Maloo (@vaibhavmaloo) December 28, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा-
The temperature went down to 25°C while I was out today without a jacket and I started shivering because that's cold for Mumbai folks okay
— Pri//Saxena's only hoe♡ (@insequeerhoe) December 28, 2020
यश नामक यूजर ने कहा-
Mumbai 22.4°C Pune 19.6°C at 8:30PM. So you suggest these cold winds will penetrate Pune by early morning tomorrow?
They already seem to have reached Mumbai though. Navi Mumbai is cool right now!
— Yash Iyer (@_IYER_) December 28, 2020
अर्पित शुक्ला ने कहा कि मुंबई में शीत लहर-
cold wave in Mumbai.
— अर्पित शुक्ला। (@priyshukla2) December 28, 2020
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित पुरे उत्तर भारत में घना कोहरा और ठंड बढेगा ऐसा कहा है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी होने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली सहित कई मैदानी इलाकों में पारा और भी गिर सकता है.