Mumbai Coastal Road Update: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी, कोस्टल रोड की बची हुई 3 इंटरचेंज इस महीने होगी शुरू, नरीमन पॉइंट से दहिसर तक का सफर होगा और आसान
(Photo Credits AI)

 Mumbai Coastal Road Update:  मुंबईकरों के लिए खुशखबरी हैं. मुंबई कोस्टल रोड परियोजना मुंबईवासियों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। इस महीने कोस्टल रोड की बची हुई तीन इंटरचेंज चरणबद्ध तरीके से शुरू होने वाली हैं. इन इंटरचेंज के शुरू होने से नरीमन पॉइंट से दहिसर तक का सफर और भी तेज और सुगम हो जाएगा. मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन तीनों इंटरचेंज के खुलने के बाद कोस्टल रोड की सभी 18 लेन वाहन चालकों के लिए उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी.

15वां इंटरचेंज पहले ही शुरू

हाल ही में हाजी अली जूस सेंटर से मरीन ड्राइव के बीच 15वां इंटरचेंज खोला गया है. अब बाकी तीन इंटरचेंज - बरोदा पैलेस से लोटस जेट्टी, जे.के. कपूर चौक से मरीन ड्राइव, और जे.के. कपूर चौक से बांद्रा-वरली सी लिंक - मई 2025 में चरणबद्ध रूप से शुरू किए जाएंगे। इनके शुरू होने से वरली, हाजी अली, बांद्रा और अन्य मार्गों से कोस्टल रोड पर आसानी से प्रवेश किया जा सकेगा. यह भी पढ़े: Mumbai Coastal Road: कोस्टल रोड पर पैचवर्क दिखाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बीएमसी ने दी प्रतिक्रिया

नरीमन पॉइंट से दहिसर तक का सफर होगा आसान

मुंबई के दक्षिणी छोर नरीमन पॉइंट से उत्तरी छोर दहिसर तक तेजी से पहुंचने के लिए कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में श्यामलदास गांधी मार्ग (प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर) से बांद्रा-वरली सी लिंक तक 10.58 किमी लंबा मार्ग बनाया गया है. मार्च 2024 से फरवरी 2025 तक इस मार्ग से 50 लाख से अधिक वाहनों ने आवागमन किया है, और प्रतिदिन औसतन 20 हजार से अधिक वाहन इस मार्ग का उपयोग करते हैं। यह मार्ग सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है.

स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगाएगी BMC

हालांकि कोस्टल रोड पर गति सीमा लागू है, लेकिन तेज गति से वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए अभी कैमरे नहीं हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से BMC ने कोस्टल रोड पर स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगाने का फैसला किया है. पहले योजना थी कि आठ स्थानों पर 28 कैमरे लगाए जाएंगे, लेकिन अब इनकी संख्या को और कम किया जाएगा.