मुंबई. मुंबई के घाटकोपर में गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में महिला पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई. वैसे तो अब इस हादसे की जांच चल रही है लेकिन इसी दौरान मृतक पायलट मारिया जुबेरी के पति प्रभात ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्लेन को उस वक्त टेकऑफ करवाया गया जब मौसम खराब था. मृतक महिला पायलट मारिया के पति पी कथुरिया ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि युवाय कंपनी ने मौसम खराब होने के बावजूद टेस्ट फ्लाइट टेक ऑफ करवाई. इस हादसे के लिए कंपनी को उन्होंने दोषी ठहराया है
बता दें कि इस प्लेन ने दोपहर 12.20 पर पूजा के बाद जुहू वहाई अड्डे से उड़ान भरी थी. लेकिन तकरीबन 1.10 बजे प्लेन मुंबई के घाटकोपर इलाके में क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट मारिया जुबेरी, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मनीष पांडे और सुरभि के साथ ही एक राहगीर गोविंद पंडित की भी मौत हो गई. विमान का महत्वपूर्ण उड़ान डेटा रिकॉर्डर या ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मुंबई स्थित यूवाई एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ साल पहले विमान को खरीदा था. वहीं केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे पर 'गहरा दुख' प्रकट किया करते हुए उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशक को दुर्घटना की जांच करने का आदेश दिया है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो' मामले की विस्तृत जांच करेगा.
वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुलिस आयुक्त दत्ता पदसल्गीकर, भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरीट सोमैया, कांग्रेस विधायक नसीम खान और अन्य लोगों ने घटनास्थल तथा घायलों का उपचार कर रहे अस्पताल का दौरा किया था. वहीं इस दौरान राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती तीन स्थानीय घायलों- लवकुश कुमार (21), नरेश कुमार निषाद (24) और प्रशांत महाकाल (23) -की हालत स्थिर बताई जा रही है.