दक्षिणी मुंबई में 80 साल पुरानी भानुशाली बिल्डिंग के गुरुवार को गिरने के कारण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. बचाव कार्य के दौरान रात को मलबे से करीब पांच शव बरामद किए गए. वहीं इस हादसे में 18 अन्य घायल हो गए हैं. यह जानकारी बीएमसी आपदा नियंत्रण ने शुक्रवार को दी.
पीड़ितों में कुसुम पी. गुप्ता(45), ज्योत्सना पी. गुप्ता(50), पद्मलाल एम. गुप्ता(51), और दो अज्ञात शामिल हैं. वहीं गुरुवार रात को बचाई गईं नेहा गुप्ता(45) सर जे. जे. अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो अन्य घायलों में भालचंद्र कांडू (48) और शैलेश भालचंद्र कांडू (17) शामिल हैं. इस मानसून सीजन में मुंबई के पहले दो प्रमुख इमारत गिरने की दुर्घटना में फोर्ट में जीपीओ के पास पांच मंजिला भानुशाली बिल्डिंग और मलाड वेस्ट के मालवणी में कलेक्टर कंपाउंड के प्लॉट नंबर 8बी में तीन मंजिला टेनमेंट शामिल है. यह भी पढ़े: Monsoon 2020 Update: मुंबई में बारिश बनी मुसीबत, फोर्ट में पांच मंजिला इमारत हुई धराशायी, 4 लोगों की मौत तो वहीं मलाड में गिरा रूम का हिस्सा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
#UPDATE: One more body recovered from the site of building collapse, death toll rises to 6. Rescue operation still underway: National Disaster Response Force (NDRF) https://t.co/g8N22nsnMx pic.twitter.com/juJWEIZlmB
— ANI (@ANI) July 17, 2020
दोनों दुर्घटनाओं में अब तक कुल आठ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 30 से अधिक घायल हो गए हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला गया हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad), महापौर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar), नगर आयुक्त आई. एस. चहल (I.S.Chahal), पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह (Param Bir Singh) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल पर जाकर दक्षिण मुंबई में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. यह भी पढ़े: उत्तराखंड: देहरादून में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 3 की मौत, मलबे में कई अभी भी दबे
मलाड दुर्घटना के पीड़ितों की पहचान 23 वर्षीय महिला अंजुम एस शेख और 18 वर्षीय युवक फैजल डब्ल्यू सैयद के रूप में की गई है. मलाड दुर्घटना में बचाए गए 13 अन्य लोगों को मामूली चोट आई थी, जिन्हें हयात अस्पताल में ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. मलाड दुर्घटना स्थल का दौरा करने के पश्चात मुंबई उपनगरीय जिला संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को 400,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों के परिवारों को इलाज के अलावा 5,000 रुपये दिए जाएंगे.