मुंबई: गुरुवार दोपहर कांदिवली की एक सोसायटी में मृत पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच के लिए जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के अनुसार जय भारत सोसायटी के डक्ट में पड़े एक बच्चे की लाश की जानकारी गुरुवार दोपहर को मिली. खबर मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने शिशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को बच्चे की मां पर शक है और उसके साथ पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि गुरूवार 5 दिसंबर को कांदिवली में एक और बच्चे के मौत की खबर सामने आई. जहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को अपनी बिल्डिंग की 17वीं मजिल से नीचे फेंक दिया. यह घटना गुरूवार शाम की है. शाम पांच बजे बच्ची सोसायटी में पड़ी हुई मिली, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार मां ने गुरूवार को अपने फ़्लैट में ही बच्ची को जन्म दिया था. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति उसकी देखभाल नहीं कर रहा था, इसलिए गुस्से में उसने बच्ची को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया.
पढ़ें ट्वीट:
Mumbai: Body of a newborn baby was found in a duct of Kandivali's Jaybharat Society yesterday. Police has registered a case of Accidental death and the body has been sent for postmortem. The mother of the baby has been taken into custody for questioning. #Maharashtra pic.twitter.com/WGW6KwgTb5
— ANI (@ANI) December 6, 2019
यह भी पढ़ें: मुंबई: विरार की एक पॉश सोसायटी में कई टुकड़ों में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस डक्ट में मिले बच्चे की मां और पिता से पूछताछ कर रही है. उन्हें शक है कि बच्चे की मौत कारण पति पत्नी के बीच का झगड़ा हो सकता है. फ़िलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है.