Mumbai BEST Bus Accident: कुर्ला एक्सीडेंट मामले में बेस्ट का ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार चला रहा था बस!

मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस की टक्कर में मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी हैं. मरने वालों में पुरुष के साथ ही महिलाएं भी शामिल है. वहीं हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

(Photo Credits FB)

Mumbai BEST Bus Accident:  मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस की टक्कर में मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी हैं. मरने वालों में पुरुष के साथ ही महिलाएं भी शामिल है. वहीं हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजया मोरे (Sanjay More)  हैं. मीडिया के हवाले से खबर है कि एक दिसंबर को उनसे नौकरी ज्वाइन किया था और हादसे के दिन उसका पहला दिन था. फिलहाल पुलिस आरोपी मोरे को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश करने वली हैं.

वहीं  बेस्ट बस की चपेट में आने से 35 लोग गंभीर रूप से घायल  हुए हैं.  घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतकों में पांच लोगों की पहचान आफरीन अब्दुल सलीम शाह (19) अनम शेख (20), कनिज फातिमा गुलाम कादिर (55) शिवम कश्यप (18) विजय विष्णू गायकवाड (70) के रूप में हुई है. यह भी पढ़े: Mumbai Bus Accident Update: मुंबई के कुर्ला में BEST बस का कहर, अनियंत्रण होने पर कई लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत, 25 घायल; VIDEO

हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे की है. 'बेस्ट' की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों के टक्कर मार दी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज रफ्तार में एक बस लोगों को रौंदते हुए निकलती देखी जा सकती है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ घायलों को ऑटो में भी अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर यातायात बाधित हो गया.

वहीं हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को भाभा अस्पताल के अलावा दूसरे अस्पताल भी ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फॉरेंसिक की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देगी महाराष्ट्र सरकार

हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मारे गए लोगों के पारी दुख जताया हैं.  इसके साथ ही सरकार ने म्र्तिअक परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं जख्मी लोगों का हर संभव इलाज का  भरोसा दिया है.

Share Now

\