Mumbai Bus Accident Update: मुंबई के कुर्ला में BEST बस का कहर, अनियंत्रण होने पर कई लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत, 25 घायल; VIDEO
(Photo Credits @lokmat news)

Mumbai BEST Bus Accident Update: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात अनियंत्रण होकर एक बेस्ट बस ने कई लोगों को टक्कर मार दी. जिस हादसे में 4 की मौत हो गई. वहीं 25 जख्मी हुए हो गए. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे की है. 'बेस्ट' की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों के टक्कर मार दी. जिससे कई लोग हादसे में घायल हो गए.

हादसे के बाद निकटस्थ भाभा अस्पताल में लोगों को जख्मी कराया गया था. जिसमें पहले तीन लोगों  ने दम तोड़ दिया. वहीं इलाज के दौरान एक और यात्री की शख्स की मौत हो गई. फिलहाल जख्मी लोगों का इलाज जारी है . जिस्मने कुछ की हालत गंभीर बनी हुई हैं. यह भी पढ़े: Mumbai: कुर्ला में बेस्ट बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 10 लोग घायल

देखें वीडियो:

ताजा जानकारी के अनुसार भाभा अस्पताल के अलावा  दूसरे अन्किय अस्सीपतालों में भी कुछ लोगों को भर्ती करवाया गया है. जहां लोगों की इलाज जारी हैं.