Mumbai BEST Bus Accident Update: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात अनियंत्रण होकर एक बेस्ट बस ने कई लोगों को टक्कर मार दी. जिस हादसे में 4 की मौत हो गई. वहीं 25 जख्मी हुए हो गए. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे की है. 'बेस्ट' की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों के टक्कर मार दी. जिससे कई लोग हादसे में घायल हो गए.
हादसे के बाद निकटस्थ भाभा अस्पताल में लोगों को जख्मी कराया गया था. जिसमें पहले तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं इलाज के दौरान एक और यात्री की शख्स की मौत हो गई. फिलहाल जख्मी लोगों का इलाज जारी है . जिस्मने कुछ की हालत गंभीर बनी हुई हैं. यह भी पढ़े: Mumbai: कुर्ला में बेस्ट बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 10 लोग घायल
देखें वीडियो:
VIDEO : मुंबईच्या कुर्ल्यात भीषण अपघात, बेस्ट बसने ३० जणांना चिरडले, ४ जणांचा मृत्यू #Mumbai #Kurla #BEST #BusAccident #MumbaiPolice pic.twitter.com/K18R7K6gbM
— Lokmat (@lokmat) December 10, 2024
ताजा जानकारी के अनुसार भाभा अस्पताल के अलावा दूसरे अन्किय अस्सीपतालों में भी कुछ लोगों को भर्ती करवाया गया है. जहां लोगों की इलाज जारी हैं.