मुंबई: कोरोना संकट (Coronavirus) से जूझ रहा महाराष्ट्र (Maharashtra) में अनलॉक 1 के तहत कई चीजें खुल गई हैं. कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मुंबई (Mumbai) में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को कहीं आने जाने में दिक्कत ना हो इसलिए 'बेस्ट' की बसों की सेवा जारी है. वहीं 8 जून से महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में अति आवश्यक सेवाओं के अलावा अब प्राइवेट कंपनी तथा दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को काम पर जाने के लिए बेस्ट बस की सुविधा शुरू कर दी है. मुंबई में बेस्ट बस सेवा शुरू हो गई है लेकिन मुंबईकरों को अभी भी आवागमन को लेकर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्वीट में बताया राज्य सरकार के आदेश के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बस सेवा मुंबई में फिर से शुरू हो गई है. यात्रियों का कहना है, "हमारे लिए अपने कार्यस्थलों पर आवागमन करना मुश्किल है क्योंकि सीमित बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं. यह भी पढ़ें- Fact Check: BMC कमिश्नर ने लॉकडाउन में निर्धारित दिनों पर सभी दुकानों को खोलने की दी इजाजत? जानें इस WhatsApp वायरल मैसेज की सच्चाई.
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) bus services have resumed in Mumbai following state govt's order. Passengers say, "It has become difficult for us to commute to our workplaces as limited buses are plying on streets now." #COVID19 (11/6) pic.twitter.com/lYaaHe37yk
— ANI (@ANI) June 11, 2020
बता दें कि नियमों के अनुसार एक बेस्ट बस की एक सीट पर एक यात्री ही बैठकर सफर कर सकेगा. इस तरह कुल 30 यात्री बैठकर और 5 यात्री खड़े रहकर यानि कुल 35 यात्री सफर कर सकते हैं. इसके अलावा एक ड्राइवर और कंडक्टर बस में रहेंगे. पिछले कुछ दिनों में बस स्टैंड पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 97 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 3607 मामले दर्ज किये गए और इस दौरान 150 लोगों की मौत भी हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र ने कनाडा को पीछे छोड़ दिया. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अभी 97,648 मामले हैं और इनमें से 46,078 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 3,590 मरीजों की जान जा चुकी है.