Mumbai Air Pollution: सड़कों पर पानी का छिड़काव, पटाखों का टाइम फिक्स... मुंबई में वायु प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त

राज्य में वायु प्रदूषण पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''मुंबई, पुणे और पूरे महाराष्ट्र को प्रदूषण मुक्त कैसे बनाया जाए, इस पर चर्चा के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई...दिशा-निर्देश दिए गए कि धूल और मलबा ढके हुए ट्रकों में ले जाना चाहिए.

Eknath Shinde (Photo Credit: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को राज्य में प्रदूषण की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई की सड़कों को धोकर और निर्माण स्थलों से मलबा हटाकर प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करेगी. सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने बढ़ते प्रदूषण स्तर से निपटने के तरीकों पर पर्यावरण मंत्रालय, नागरिक प्रमुखों और राज्य के अन्य हिस्सों के कलेक्टरों के साथ विस्तृत चर्चा की. Mumbai Air Pollution: मुंबई में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सोना, चांदी गलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई.

राज्य में वायु प्रदूषण पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''मुंबई, पुणे और पूरे महाराष्ट्र को प्रदूषण मुक्त कैसे बनाया जाए, इस पर चर्चा के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई...दिशा-निर्देश दिए गए कि धूल और मलबा ढके हुए ट्रकों में ले जाना चाहिए...सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए अधिक जनशक्ति को आउटसोर्स किया जाएगा...पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए शहरी वन और ऑक्सीजन पार्क बनाने के निर्देश दिए गए...पर्यावरण विभाग भी "डे-टू-डे मॉनिटरिंग करने को कहा गया है...प्रभावी क्रियान्वयन हो...जनभागीदारी भी जरूरी है."

सीएम ने कहा, "मैंने संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर प्रदूषण रोकने का काम करने के निर्देश दिए हैं. बीएमसी को पानी का उपयोग करके सड़कों को साफ करने के लिए अधिक जनशक्ति का उपयोग करने और इस उद्देश्य के लिए टैंकर किराए पर लेने के लिए कहा गया है."

मुंबई में पटाखे जलाने का टाइम फिक्स

दिवाली (Diwali) के दिन मुंबई में शाम 7 से 10 बजे तक केवल लोगों को पटाखे (Crackers) जलाने की अनुमति होगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर होगी.

Share Now

\