मुंबई के गोरेगांव स्थित आजाद नगर के समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में बीती रात भीषण आग लग गई. रात ढाई से 3 बजे के बीच इमारत के पार्किंग लगी इस आग में 7 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है और 46 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की पार्किंग में पार्क किए हुई 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. मुंबई पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया बच्चे के अपहरण का मामला, महिला गिरफ्तार.
अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने का काम शुरू हो गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्किंग एरिया में पड़े कपड़ों में आग लग गई जिसके बाद आग पूरे इलाके में फैल गई. इस बीच, आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
भीषण आग में कई झुलसे
6 people lost their lives and 40 were injured in early morning fire in residential building in #Mumbai’s #Goregaon area. According to #BMC fire has been covered up by all side and cooling operation is underway. pic.twitter.com/HCvcNTNjty
— Mayuresh Ganapatye (@mayuganapatye) October 6, 2023
आग पर काबू पाने के बाद फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी, और देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया.