
Mumbai Shocker: मुंबई के बांद्रा इलाके से एक 64 वर्षीय महिला की हत्या का माला सामने आया हैं. यहां लूट के इरादे से एक चोर घर में अकेले रहा रही महिला के घर में घूसा और हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी तब सामने आई. जब बीती रात महिला के पड़ोसी को बदबू आने लग. जिसके वह माहिम में रहने वाली उसके बेटी को इसके बारे में सूचित की, महिला के बेटी जब मां के फ़्लैट पहुंची और दूसरे चाभी से फ़्लैट का दरवाजा खोला तो उसके मां का शव पड़ा था. जिससे बदबू आ रही थी. जिक्से तुरन्त बाद महिला की बेटी ने इसकी सूचना बांद्रा पुलिस को दी.
पीड़िता की पहचान रेखा अशोक खोंडे
पुलिस के अनुसार पीड़िता की पहचान रेखा अशोक खोंडे के रूप में हुई है, जो बांद्रा रिक्लेमेशन में कंचन बिल्डिंग नंबर 13 की दूसरी मंजिल पर अकेली रहती थी. पुलिस को संदेह है कि हत्या तीन से चार दिन पहले हुई हैं. क्योंकि लाश सड़ने लगी थी. मामले में बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "घर की स्थिति से पता चलता है कि आरोपी ने संभवतः चोरी के इरादे से हत्या की है. यह भी पढ़े: Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला विजय दास कई नामों का कर चुका है इस्तेमाल, होटल में रह चुका ‘सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’
आरोपी गिरफ्तार
मामले में ज़ोन के डीसीपी, दीक्षित गेडाम (Dikshit Gedam) ने जांच के लिए कई टीमों का गठन किया. मामले में वरिष्ठ निरीक्षक संजय मराठे और निरीक्षक अजय लिंगनूरकर के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों ने बिल्डिंग के बाहर लगे सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू की. जांच में आरोपी की पाचन होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम शरीफ शेख हैं.
इससे पहले सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से हमला
बताना चाहेंगे कि पिछले महीने, बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी की नीयत से बंगदेश का रहने वाला एक एक चोर घुसा था. चोरी में विफल होने पर वह सैफ अली खान पर हमला कर जख्मी कर दिया. घटना को लेकरपुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया.