पुलिस ने कांदिवली के चारकोप में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, आरोपी महिला के पास से 28,000 रुपये और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उपनगरीय कांदिवली में अपने निवास पर एक सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 51 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है. फ्लैट से तीन महिलाओं को निकाला गया है. एक अधिकारी ने बताया कि महिला सोशल मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए महिलाओं की तस्वीरें ग्राहकों को भेजती थी और उन्हें चारकोप के सेक्टर 2 स्थित अपने आवास पर बुलाती थी. एक विशिष्ट इनपुट मिलने के बाद अपराध शाखा यूनिट के 11 अधिकारियों ने शनिवार को फ्लैट पर एक ग्राहक को भेजा और छापा मारा. बता दें कि आर्थिक राजधानी मुंबई में होटलों के रेट बहुत ज्यादा हैं, आर्थिक रूप से संपन्न लोग ही होटलों में सेक्स के लिए कमरा बुक कराते हैं. आजकल होटलों में कमरा बुक करना भी बहुत मुश्किल हो गया है पैन कार्ड आधार कार्ड की ज़ेरोक्स कॉपी जमा करनी पड़ती है. बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं, शक होने पर पकड़े जाने का डर होता है. किसी को शक न हो इसलिए लोग अब हाउसिंग सोसायटी में सेक्स रैकेट का गोरख धंधा चला रहे हैं. इसी मामले में एक महिला को कांदिवली के उसके घर से गिरफतार किया गया. महिला के खिलफ पीटा लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद उसे जमानत मिलना मुश्किल है.
पुलिस को उनके टिपर से महिला के खिलाफ टिप मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के पूरे बैगग्राउंड की छानबीन की और बिल्डिंग के बाहर सादे ड्रेस में लगातार फील्डिंग लगाना शुरू कर दिया. पुलिस को व्हाट्सऐप पर देह व्यापार से जुड़ी तीन लड़कियों के फोटो भी भेजे गए, जिसके बाद छापेमारी में तीनों लड़कियों को घर से बरामद किया गया. उनमें से दो लड़कियां मालाड, मालवणी इलाके की हैं, जबकि एक नालासोपारा से आई थी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: दिव्यांग भिखारी चलाता था सेक्स रैकेट, नाबालिग बच्चियां भागे न इसलिए लगाई थी अफीम की लत
आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ा झटका उसके पति और बेटी को लगा है, दो बैडरूम के फ्लैट में महिला पति के ऑफिस और बेटी के कॉलेज जाने के बाद सेक्स रैकेट चलाती थी. वो अपने ग्राहकों को इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले कहकर घर में बुलाती थी.