कोरोना वायरस का प्रकोप: मुंबई के धारावी में पाए गए पांच नए COVID-19 से संक्रमित मरीज, दो निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. वहीं लगातार संक्रमित मरीजों अब भी बढ़ रहा है. शुक्रवार को मुंबई के धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस के 5 और मामले सामने आए हैं. इसके बाद इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. इससे पहले 70 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार तक महाराष्ट्र में COVID19 के कुल 1346 मामले सामने आए थे जिनमें से 746 मरीज मुंबई में हैं. वहीं अब ये आंकड़ा बढ़ने लगा है. लगातार बढ़ते आंकड़ो से चिंतित सूबे की सरकार लोगों से अपील कर रहे है कि लॉकडाउन का पालन करें. इस दौरान महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी किया है. ये जेल हैं- मुंबई सेंट्रल जेल, ठाणे जेल, यरवदा जेल, बाइकुला जेल और कल्याण जेल. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए गुड फ्राइडे के दिन भी सेंट माइकल चर्च बंद रहा.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. वहीं लगातार संक्रमित मरीजों अब भी बढ़ रहा है. शुक्रवार को मुंबई के धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस के 5 और मामले सामने आए हैं. इसके बाद इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. नए केस में दो लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटकर यहां आए थे. इससे पहले 70 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार तक महाराष्ट्र में COVID19 के कुल 1346 मामले सामने आए थे जिनमें से 746 मरीज मुंबई में हैं. वहीं अब ये आंकड़ा बढ़ने लगा है.
लगातार बढ़ते आंकड़ो से चिंतित सूबे की सरकार लोगों से अपील कर रहे है कि लॉकडाउन का पालन करें. इस दौरान महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी किया है. ये जेल हैं- मुंबई सेंट्रल जेल, ठाणे जेल, यरवदा जेल, बाइकुला जेल और कल्याण जेल. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए गुड फ्राइडे के दिन भी सेंट माइकल चर्च बंद रहा.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप देख राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपील कर कहा था रिटायर्ड आर्मी के जवान, नर्स, वार्ड बॉय से की अपील, संकट के घड़ी में आएं आगे. जिसके के लिए एक ईमेल आईडी जारी किया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई रूचि लेता है तो वे CovidYoddha@gmail.com के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं. वहीं मुंबई के धारावी बस्ती पर विशेष नजर सरकार रख रही है. दरअसल धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम माना जाता है. अगर यहां पर कोरोना का मामला बढ़ा तो आगामी समय राज्य समेत देश के लिए बड़ा मुश्किल हो जाएगा.
ANI का ट्वीट:-
पूरे भारत में कोरोना वायरस के आंकड़ो पर नजर डालें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 547 मामलों की बढ़त हुई है. वहीं 30 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव (Coronavirus Positive Cases) मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है. जानकारी के मुताबिक इसमें 5709 सक्रिय मामले, 504 ठीक या डिस्चार्ज हो चुके मामले और 199 मौतें शामिल हैं.