मुंबई: साकी नाका में कपड़ों के गोदाम में लगी आग के बाद 2 शव बरामद, तीन गिरफ्तार

साकी नाका में शुक्रवार को लगी आग में खाक हुए कपड़ों के एक गोदाम के भीतर से दो शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त पीयूष गोयल ने बताया कि आरती लालजी जयसवाल (25) और पीयूष धीरज कटाड़िया (42) का शव शनिवार तड़के गोदाम के भीतर बरामद किया गया.

आग/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: साकी नाका (Saki Naka) में शुक्रवार को लगी आग में खाक हुए कपड़ों के एक गोदाम के भीतर से दो शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (जोन 10) पीयूष गोयल ने बताया कि आरती लालजी जयसवाल (25) और पीयूष धीरज कटाड़िया (42) का शव शनिवार तड़के गोदाम के भीतर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया है.

गोयल ने कहा, “इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज किया गया है.” साथ ही उन्होंने कहा कि आग में लापता हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है. साकी नाका के खैरानी मार्ग पर शुक्रवार शाम आशापुरा परिसर स्थित गोदामों में भयंकर आग लग गई थी. इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों और पानी के नौ टैंकरों को लगाया गया था. अधिकारी ने बताया कि खबरों के मुताबिक 30 से 35 गोदाम आग की चपेट में आए, जिनमें कुछ रासायनिक पदार्थ रखे हुए थे.

यह भी पढ़ें: मुंबई के उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हड़कंप, अलर्ट पर BMC और फायर ब्रिगेड

डीसीपी गोयल ने बताया कि इस मामले में मथुरादास तुलसीराम भद्र (45), उदयलाल गौरी और खेमसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य आरोपी प्रताप पुरुषोत्तम गिरि (38) फरार है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2) (लापरवाही के कारण मौत) और 285 (अग्नि या ज्वलनशील पदार्थ के सम्बन्ध में लापरवाही बरतना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या आरसीबी के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Silver Rate Today, January 9, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, दिल्ली-मुंबई सहित बड़े शहरों में कीमतों में बड़ी गिरावट; चेक करें आज का ताजा भाव

\