एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई की धारावी है. कोरोना वायरस के प्रकोप से धारावी भी सुरक्षित नहीं है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या धारावी में लगातार बढ़ती जा रही है. बीएमसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक धारावी में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है. कोरोना वायरस के कारण बुधवार तक धारावी में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. क्योंकि धारावी एक घनी आबादी वाली जगह है. जहां पर लाखों कि संख्या में लोग रहते हैं. धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लोगों की स्क्रीनिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार के लिए कोरोना के खिलाफ जंग में यह सेंटर पॉइंट बना हुआ है.
धारावी में फायर ब्रिगेड मुंबई में धारावी स्लम में डिस्इंफैक्टेंट्स के छिड़काव कर ही है. वहीं लोगों से अपील किया जा रहा है कि अगर किसी को कोई शक है तो तुरंत जांच कराए. यही नहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदयात भी दी जा रही है. राज्य की सरकार ने पीएम मोदी के ऐलान से पहले ही राज्य में 30 अप्रैल तक का लॉकडाउन बढ़ा दिया था. वहीं अब पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक केंद्र सरकार ने लगाया है. यह भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 165 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संख्या 3,081 हुई.
ANI का ट्वीट:-
11 more #COVID19 cases reported in Dharavi, Mumbai, taking the total number of coronavirus positive cases in the area to 71: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/GmU4qTvQDY
— ANI (@ANI) April 16, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में पूरा महाराष्ट्र है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या यहां पर सबसे अधिक है. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो यह आर्थिक राजधानी से कोरोना वायरस की राजधानी बनती जा रही है. कोरोना वायरस के कारण यहां पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में आज 165 और COVID19 केस सामने आए हैं. जिसमें मुंबई में 107 केस शामिल हैं. इसी के साथ अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3081 हो गई है.