मुंबई: जोगेश्वरी में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में जख्मी हुए 10 लोग, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के जोगेश्वरी में मंगलवार को अचानक हुए सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) में 10 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट जोगेश्वरी पश्चिम (Jogeshwari West) स्थित हनुमान चाल (Hanuman Chawl) में हुआ है. इस हादसे में 10 लोग जख्मी (10 People Injured) हो गए हैं. हादसे में जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि सिलेंडर में ब्लास्ट किस वजह से हुआ है फिलहाल इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही ओशिवरा पुलिस, दमकल विभाग की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई, जबकि एंबुलेंस के जरिए घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: मुंबई: दादर पुलिस कंपाउंड की एक इमारत में लगी आग, हादसे में हुई 15 साल की बच्ची की मौत

फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह का पता लगा रही है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही दादर पश्चिम स्थित दादर पुलिस स्टेशन कंपाउंड की एक इमारत में आग लग गई थी, जिसमें झुलसकर 15 साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी.