मुंबई: दादर पुलिस कंपाउंड की एक इमारत में लगी आग, हादसे में हुई 15 साल की बच्ची की मौत
दादर पुलिस कंपाउंड की एक इमारत में आग (Photo Credits:ANI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के दादर (Dadar) इलाके से एक इमारत में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि दादर पश्चिम स्थित दादर पुलिस स्टेशन कंपाउंड (Dadar Police Station Compound) की एक इमारत में रविवार को अचानक आग (Fire Broke out in building) लग गई. हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Tenfers on the spot) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव के कार्य में जुट गईं. दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटी हुई हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक 15 साल की बच्ची (15 years Girl Died) की मौत हो गई है. हालांकि शुरुआत में इस आग में झुलसकर मरने वाली बच्ची की उम्र 10 साल बताई जा रही थी. यह भी पढ़ें: मुंबई और पुणे स्थित इमारत में आग लगने की घटना, विशाखापट्टनम के निर्माणाधीन वाटर पाइपलाइन में भी लगी आग

गौरतलब है कि आग लगने की घटना के कारण इस इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है और इससे होनेवाले नुकसान की भी जानकारी नहीं मिल पाई है. बहरहाल, आग में झुलकर मरने वाली बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार 30 अप्रैल को मुंबई के गोरेगांव इलाके के कामा इंडस्ट्रियल इस्टेट में मौजूद एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. हालांकि राहत की बात तो यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था.