मुंबई और पुणे  स्थित इमारत में आग लगने की घटना, विशाखापट्टनम के निर्माणाधीन वाटर पाइपलाइन में भी लगी आग
आग लगने की घटना (Photo Credits: ANI)

26 जनवरी को एक ओर जहां देशभर में 70वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ देश के तीन अलग-अलग जगहों से आग (Fire) लगने की घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से है, जहां एक निर्माणाधीन पाइपलाइन में आग लग गई. दूसरी घटना पुणे (Pune) से है जहां एक इमारत में आग लगने की खबर है और तीसरी घटना मुंबई से सटे कल्याण (kalyan) की है. जहां एक इमारत की छठी मंजिल पर आग लग गई. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इन तीनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम (जीवीएमसी) (Greater Visakhapatnam Municipal Corporations) की कुछ निर्माणाधीन पानी की पाइपलाइनों (water pipelines) में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां (4 fire tenders) मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

आग लगने की दूसरी घटना महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से सामने आई है, जानकारी के मुताबिक मंडाई इलाके (Mandai area) में स्थित एक इमारत में अचानक आग लग गई. इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आग लगने की तीसरी घटना मुंबई से सटे कल्याण से है. जहां तिलक चौक इलाके में स्थित एक इमारत की 6वीं मंजिल पर शनिवार की रात आग लग गई. गनीमत तो यह है कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें: मुंबई ESIC अस्पताल आग: सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश, पीएम मोदी से भी की बात

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही मुंबई में अंधेरी (पूर्व) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईएस) अस्पताल में आग लग गई थी. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 176 लोग झुलस गए थे.