26 जनवरी को एक ओर जहां देशभर में 70वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ देश के तीन अलग-अलग जगहों से आग (Fire) लगने की घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से है, जहां एक निर्माणाधीन पाइपलाइन में आग लग गई. दूसरी घटना पुणे (Pune) से है जहां एक इमारत में आग लगने की खबर है और तीसरी घटना मुंबई से सटे कल्याण (kalyan) की है. जहां एक इमारत की छठी मंजिल पर आग लग गई. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इन तीनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम (जीवीएमसी) (Greater Visakhapatnam Municipal Corporations) की कुछ निर्माणाधीन पानी की पाइपलाइनों (water pipelines) में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां (4 fire tenders) मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Visakhapatnam: Few under-construction water pipelines of GVMC (Greater Visakhapatnam Municipal Corporations) caught fire in Arilova area earlier this night. 4 fire tenders present at the spot. No injuries reported. #AndhraPradesh pic.twitter.com/moDZau8fh6
— ANI (@ANI) January 26, 2019
आग लगने की दूसरी घटना महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से सामने आई है, जानकारी के मुताबिक मंडाई इलाके (Mandai area) में स्थित एक इमारत में अचानक आग लग गई. इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Fire broke out in a building in Mandai area of Pune earlier this night. 6 fire tenders at the spot. No injuries reported. #Maharashtra pic.twitter.com/1PwCCw3iXH
— ANI (@ANI) January 26, 2019
आग लगने की तीसरी घटना मुंबई से सटे कल्याण से है. जहां तिलक चौक इलाके में स्थित एक इमारत की 6वीं मंजिल पर शनिवार की रात आग लग गई. गनीमत तो यह है कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें: मुंबई ESIC अस्पताल आग: सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश, पीएम मोदी से भी की बात
Kalyan: Fire broke out at the 6th floor of a building in Tilak Chowk area earlier this night. No one was present in the house. Fire tenders present at the spot. No injuries reported. #Maharashtra pic.twitter.com/yD453xwmVb
— ANI (@ANI) January 26, 2019
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही मुंबई में अंधेरी (पूर्व) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईएस) अस्पताल में आग लग गई थी. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 176 लोग झुलस गए थे.