Mulayam Singh Yadav wife Sadhana Gupta Died: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) का आज दोपहर निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थीं. पति मुलायम सिंह भी आज कुछ देर पहले उन्हें देखने पहुंचे थे. साधना गुप्ता, बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं. UP: द्रौपदी मूर्म को सपोर्ट करेंगे शिवपाल यादव, कहा- CM योगी ने मांगा था समर्थन, अखिलेश राजनीती में हैं कच्चे
सन्न 2003 में मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) की पहली पत्नी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मां मालती देवी का निधन हो गया था. जिसके कुछ दिन बाद सपा नेता ने खुद से 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था. साधना गुप्ता इटावा के बिधुना तहसील की रहने वाली थीं.
4 जुलाई 1986 को उनकी शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से शादी हुई थी. इनकी शादी के बाद 7 जुलाई 1987 में प्रतीक यादव का जन्म हुआ था. इसके दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गए थे. इसके बाद साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई थीं.
कहा जाता है कि यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव की मां मूर्ति देवी अक्सर बीमार रहती थीं. उस दौरान नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहीं साधना गुप्ता ने लखनऊ के एक नर्सिंग होम और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में मूर्ति देवी का काफी ख्याल रखा था. उसी दौरान मुलायम और साधना एक-दूसरे के करीब आने की बात कही जाती है
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला,प्रभू पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे. आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे!
ॐ शांति शांति शांति
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 9, 2022
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ''पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला,प्रभू पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे. आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे! ॐ शांति शांति शांति''